संवाददाता रांची : वफादार चौकीदारों की मांग जायज है। राज्यभर में लगभग 450 चौकीदार आज आंदोलनरद है। इसके पीछे सरकार का स्पष्ट फैसला नहीं लिया जाना एकमात्र कारण है। यह बातें गुरुवार को पुराने विधानसभा हाल में आयोजित झारखंड राज्य वफादार चौकीदार पंचायत स्तरीय बैठक में चौकीदारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा दयाल सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि विधायक उमाशंकर अकेला और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ हुई 6 सूत्री मांगों पर बैठक पर सरकार ने अपना सकारात्मक आश्वासन दिया है। पर अब तक आश्वासन को अमल पर नहीं लाया गया है। हमें भरोसा है कि चौकीदारों की मांग जरूर पूरा होगी। हमने अपना आंदोलन भी विधायक और पूर्व मंत्री के आश्वासन पर स्थगित किया है। अगर सरकार हमारी 6 सूत्री मांगों को लेकर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो हम चौकीदार आंदोलन दोबारा करने को विवश होंगे। उन्होंने कहा की पुरानी बहाली रद्द कर दी जाए और जो चौकीदार नौकरी कर चुके हैं और उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया गया उन्हें तत्काल नौकरी दी जाए। गुमला जिले के चौकीदारों को 8 मां से वेतन भुगतान नहीं किया गया है जबकि यह भुगतान जल्द की जाए। मौके पर सुरेश राम, एतवा उरांव, समसुल अंसारी, निमानी पासवान, मिथिलेश यादव, उमेश पासवान, नारायण भोक्ता, किशोर कुमार मोहाली, शिवनाथ हजम, रामकिशन गोप, रामदेव यादव, सीताराम आदि उपस्थित थे।