रांची: इलियास खलखो को पिता स्वर्गीय जय मसीह खलखो पता साउथ ऑफिस पाड़ा ,अजंता अपार्टमेंट के पास , वार्ड नंबर 43, थाना डोरंडा ,पोस्ट डोरंडा ऑफिस ,जिला रांची में रहता हूं ।मेरे खतीयाणी जमीन जिसका खाता नंबर 208 / 12 प्लॉट नंबर 5 रकबा 0.12 डिसमिल में अपने परदादा के साथ रहते आ रहे हैं, जो चारों ओर से बाउंड्री से घेरा हुआ है गेट भी लगा हुआ है। 5 वर्ष पहले मौखिक रूप से मैं संतोष कुमार शर्मा पिता नागो शर्मा को ₹2000 में अपना घर किराया में दिया था। संतोष शर्मा द्वारा हमें हमारी जमीन हड़पने की नीयत से ना किराया दिया जा रहा है उल्टा वह हमें धमकी देता है कि घर खाली नहीं करेंगे ना ही किराया देंगे ।साथ में आदिवासी सूचक गाली देकर कहता है की जो जो करना है कर लो हम घर खाली नहीं करेंगे। इस कारण से मैं बहुत डरा हुआ हूं । एलियास खलखो ने कहा कि मैं गरीब आदिवासी हूं रोज मजदूरी का जीवन यापन करता हूं । जब मैं दोबारा एक बार फिर घर खाली करने को कहा तो उन्होंने कहा कि तुम आदिवासी लोग सुधरोगे नहीं । संतोष शर्मा, उनकी पत्नी राधिका देवी, माता शांति देवी, बेटा अनुराग कुमार शर्मा, बेटी अनुष्का शर्मा और चुटिया से आए हुए कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मुझे गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया जिससे मैं बाल बाल बच गया। मैं अपने किरायेदार से सुरक्षा की मांग करते हुए और घर को खाली करवाने के लिए एसटीएससी थाना में प्राथमिकी दर्ज दर्ज कराई है।