मंदिर के सेवक को आपकी सेवा की जरूरत दुर्घटना में कटा हाथ

Spread the love

चतरा: विगत 18 सितंबर को मनोज कुमार माली जो मां भद्रकाली मंदिर इटखोरी में दुकान में फूल बेचकर अपना घर परिवार चल रहा था । 18 सितंबर को वह मोटरसाइकिल से फूल तोड़ने जा रहा था रास्ते में गाड़ी किनारे लगाकर सड़क किनारे खड़ा थे कि अचानक पूरी स्पीड से संजय यादव की ट्रैक्टर आई और उसे धक्का दे दिय, जिससे वह गिर गए और ट्रैक्टर उसके हाथ पर चढ़ गया । आसपास के लोगों ने मदद कर उसे इटखोरी सरकारी अस्पताल ले गए जहां से उसे सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। वहां से उन्हें रांची के डॉक्टर अमित मुखर्जी अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया जहां उनका बाया हाथ काट दिया गया। अभी उनका इलाज डॉक्टर अमित मुखर्जी के क्लिनिक रांची में चल रहा है। घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक संजय यादव के साथ इटखोरी में पंचायत हुआ। पंचायत में संजय यादव ने मनोज कुमार माली का पूरा इलाज का खर्च का वादा किया, था मगर अब तक उन्होंने सिर्फ ₹60000 ही मदद की और अब आगे देने से इनकार कर रहे हैं। जबकि उनका इलाज में अब तक ₹300000 से अधिक का खर्च हो चुका है और डेढ़ लाख रुपया अभी भी अस्पताल में बकाया है और इलाज चल रहा है। उन्हें देखने सिमरिया विधायक किशून दास भी अस्पताल आए और उन्होंने आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई भी मदद नहीं मिला है ।मनोज कुमार माली की चार बेटी ,और एक बेटा, पत्नी और मां साथ में रहते हैं ।अब उसका परिवार कैसे चलेगा यह सोचने की जरूरत है ।इस संबंध में घटना के कुछ दिन के बाद थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है ।पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि आपको मुआवजा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *