रिसलदार बाबा दरगाह कमिटी के चुनाव के लिए टीम खिदमत की तैयारी पूरी।

Spread the love


रांची रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी का चुनाव आगामी 3 सितंबर को होने जा रहा है जिसको लेकर टीम खिदमत ने तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार के टीम खिदमत की सभी पदाधिकारियों ने नामांकन दाखिल किया। टीम खिदमत के अध्यक्ष के रूप में अयूब गद्दी, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन और बिलाल अहमद, सचिव जावेद अनवर,सह सचिव मोहम्मद सादिक और जुल्फेकार (उर्फ भुट्टो),कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन,वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे अब्दुल खालिक,अनीश गद्दी,शमशुल होदा,समी अख्तर,एजाज गद्दी, मुमताज गद्दी, नजू अंसारी ,मोहम्मद फारुख,सरफराज गद्दी ने भी नामांकन किया। मौके पर उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन ने बताया की टीम खिदमत डोरंडा और पूरे रांची के आवाम का भरोसा जीतकर रिसलदार बाबा दरगाह के विकास मे हर संभव प्रयास करेगा और रिसलदार बाबा दरगाह का नाम और बुलंदी पर लेकर जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *