झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में टीम आदित्य ने बारी बाजी

Spread the love

रांची : झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक चुनाव रविवार को डंगराटोली स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में संपन्न हो गया। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ जो शाम पाँच बजे तक चला जिसमें 2627 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसमें 21 प्रत्याशियों को चुनाव हुआ। टीम आदित्य और तुलसी के बीच मुख्य मुकाबला हुआ है। जिसमे टीम आदित्य ने बाजी मारी। सबसे मजे की बात तो यह है इसबार के चुनाव में चार महिलाएं निर्वाचित हुई है जो चेंबर के इतिहास में पहली बार हुआ है। वहीं टीम आदित्य ने कहा कि झारखंड में व्यापारियों का मान सम्मान बढ़ाना मेरा उद्देश्य होगा। जबकि व्यापारी सबसे अधिक कर संग्रह करता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में नए नए उद्योगों की स्थापना सरकार के साथ मिलकर करना मेरी प्राथमिकता होगी। टीम आदित्य में अभिषेक रामाधीन, नवजोत अलंग, आस्था किरण, राम बांगर, पूजा धाधा सहित 21 मेंबर निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित सदस्यों के चेहरे पर खुशियां देखी गई। वहीं मंगलवार को चेंबर भवन में कोर कमेटी की बैठक होगी।.मतगणना के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, डॉ महुआ माजी, पीके वर्मा, पूर्व सांसद महेश पोद्दार उपस्थित हुए।
पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री ने राज्य भर से आए हुए व्यापारी एवं उद्यमी को बहुत बधाई दी। जिनके कारण यह चुनावी महोत्सव सफल हुआ। इसमें राज्यभार के व्यापारी जो इसके सदस्य हैं, वो उपस्थित हुए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मतदान में व्यापारियों में काफी उत्साह देखा गया। व्यापारी चेम्बर ऑफ कॉमर्स से आने वाले दिनों में सहयोग की अपेक्षा की भावना दिखा। साथ ही रजत सरकार से समन्वय स्थापित कर राज्य में व्यापरियों की सुरक्षा और उनके व्यापार को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *