ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से मिलकर सुखदेव भगत स्वयंसेवकों की न्यायोचित समस्याओं का कराएंगे निदान।
लोहरदगा जिला पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत के आवास पहुंचकर श्री भगत से मुलाकात कर उन्हें पांच सूत्री मांगों वाला ज्ञापन शॉपकर उसका निदान करने के मांग किये। ज्ञापन में दो वर्षों से बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराया जाए, प्रोत्साहन राशि हटाकर उसके स्थान पर मानदेय दिया जाए, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को का समायोजन किया जाए, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को स्थाई किया जाए इत्यादि अनेक समस्या से उन्हें अवगत काराये।स्वयं सेवक संघ ने श्री भगत को बताया कि 2016 में प्रत्येक पंचायत में 4 सेवकों की बहाली करना था जिसके तहत लोहरदगा में 264 स्वयंसेवकों की बहाली किया गया था तब से वह लगातार कार्य कर रहे हैं ।दो वर्षों से प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है साथ ही पहले ग्रामीण विकास विभाग के सभी कार्यों को करते थे लेकिन अब सिर्फ आवास योजना का कार्य का जिम्मेदारी दिया गया है इसलिए झारखंड सरकार पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों का समायोजन करें ताकि हम लोगों का भविष्य सुरक्षित रहे। मौके पर सुखदेव भगत ने स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधि मंडल के सभी बातों को गहराई से सुना तथा उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उनकी जो न्यायोचित मांग है उसे पूरा कराने के लिए वे सार्थक प्रयास करेंगे। श्री भगत ने कहा कि झारखंड सरकार सभी वर्गों के हित में काम करती है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से मिलकर आप सभी के समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगे। मौके पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू, स्वयंसेवक संघ के समीम अख्तर, ओम प्रकाश साहू अंजू कुमारी ,कोलंबस राम ,इमरान अंसारी ,दुर्गा उरांव, अजय साहू, संगीता कुमारी, मुनेश्वर भगत, सुधीर उरांव, मीना कुमारी, नंदकिशोर मेहता ,सफीउल्लाह अंसारी, अशोक कुमार भगत, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, संदीप उरांव, अशोक कुमार भगत, विजय बैठा ,सफीउल्लाह अंसारी, शांति कुमारी ,सुनवा खातून इत्यादि अनेक स्वयंसेवक संघ उपस्थित थे।