रांची: 3- झारखंड बटालियन एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर महोदय के दिशानिर्देश अनुसार 4/3- मारवाड़ी महाविद्यालय, एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय के पियाऊ के अगल-बगल पानी के जमाव एवं गंदगी की सफाई किया गया । इसके बाद इसकी अगली कड़ी में कैडेटों द्वारा बड़ा तालाब(रांची झील) के आसपास छठ की पूजा के बाद लोगों द्वारा फेंके गए पूजा सामग्रियों की सफाई की गई । पूजा सामग्री जो तालाब के किनारे इधर-उधर बिखरे थे, उसे एक जगह जमा कर रांची नगर निगम के सहयोग से उनके वाहनों में उठवाकर उचित स्थान में भेजा गया । इस सफाई कार्यक्रम के बाद मारवाड़ी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सह एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा जल-जमाव एवं पानी के आसपास की गंदगी से होने वाले बीमारी एवं हानि के बारे में कैडेटों को विस्तार से बतलाया गया और हमेशा अपने आसपास कभी भी पानी-जमाव नहीं होने देने के साथ पानी के अगल-बगल गंदगी जमा नहीं रहने देंने की सलाह दी गई ताकि स्वच्छता को बनाए रखते हुए बीमारियों से बचा जा सके । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यू.ओ. दुर्गा महतो, एलसीपीएल प्रवीण हजाम, कैडेट रवि कुमार, सुगंध कुमार, कैडेट दिलीप उरॉव, प्रभात कुमार, धीरज कुमार, अजीत कुमार, प्रियांसु कुमार, आदित्य कुमार, आकाश कुमार अमोल कच्छप, नितेश महतो आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।