अंतरविद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी –“रिवर ऑफ नॉलेज” विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी मेला का सफल आयोजन

Spread the love

रांची — अंजुमन इस्लामिया बरगाईं तथा एस.आई.ओ. बड़ागाईं के संयुक्त तत्वावधान में आज “ –“रिवर ऑफ नॉलेज” विषय पर एक भव्य अंतरविद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के छः विद्यालयों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ हाफ़िज़ जमी़ल साहब की तिलावत-ए-कुरआन से हुआ।
इसके पश्चात कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता मिनहाज़ अख़्तर ने उत्साहवर्धक उद्घाटन भाषण देते हुए कहा कि शिक्षा और विज्ञान समाज को आगे बढ़ाने वाली सबसे बड़ी शक्तियाँ हैं।

छः विद्यालयों की सहभागिता — पाँच–पाँच मॉडल प्रस्तुत

सभी विद्यालयों ने पाँच–पाँच वैज्ञानिक तथा कलात्मक मॉडल प्रदर्शनी हेतु प्रस्तुत किए।
प्रदर्शनी शाम चार बजे से रात आठ बजे तक सामान्य जनता के लिए खुली रही, जिसमें हज़ारों लोगों ने पहुँचकर बच्चों के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति एवं संबोधन

श्री कुलदीप कुमार (सदर थाना प्रभारी)

उन्होंने कहा—

“इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम बच्चों को सीखने, प्रयोग करने तथा कुछ नया करने का अवसर प्रदान करते हैं। ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहने चाहिए।”

महताब अंसारी साहब ( सदर अंजुमन इस्लामिया बरगाईं)

उन्होंने अपने संबोधन में कहा—

“बच्चों की रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति को दिशा देने में ऐसी प्रदर्शनियों का महत्वपूर्ण योगदान है। सभी विद्यालयों के प्रयास प्रशंसनीय हैं।”

ब्रदर अब्दुस सलाम (राज्य अध्यक्ष, एस.आई.ओ. झारखंड)

उन्होंने कहा—

“आज के बच्चे हमारे कल के निर्माता हैं। वैज्ञानिक सोच, नैतिक मूल्य और समाज के प्रति जिम्मेदारी विकसित करने में ऐसे आयोजनों की बड़ी भूमिका होती है।”

प्रदर्शनी के परिणाम और पुरस्कार वितरण
विज्ञान श्रेणी में
प्रथम स्थान

ग्लोबल पब्लिक स्कूल
द्वितीय स्थान में
प्रिम रोज़ पब्लिक स्कूल

कला एवं संस्कृति श्रेणी परिणाम

प्रथम स्थान: प्रिम रोज पब्लिक स्कूल — “Miracles of Allah” मॉडल

द्वितीय स्थान: मदरसा फ़ैज़-ए-आम — भोपाल गैस त्रासदी मॉडल

कला एवं संस्कृति — प्रथम स्थान

प्रिम रोज़ स्कूल

कला एवं संस्कृति — द्वितीय स्थान

मदरसा कम प्रोग्रेसिव उच्च विद्यालय

तृतीय स्थान (दोनों वर्गों में)

ब्रिटिश पब्लिक स्कूल

सभी विजेता विद्यालयों को अंजुमन इस्लामिया बरगाईं तथा एस.आई.ओ. बरगाईं की ओर से पुरस्कार एवं सम्मानपत्र प्रदान किए गए।

विशेष सम्मान

कार्यक्रम में विशेष रूप से निम्नलिखित को सम्मानित किया गया—
बड़ागाईं बस्ती के इस वर्ष के छः नए हाफ़िज़-ए-कुरआन हुए हैं उनके साथ
बड़ागाईं बस्ती के वह अभ्यर्थी जिनका इस वर्ष सहायक आचार्य के पद पर चयन हुआ उन सभी को शॉल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु निम्न विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे:

महताब अंसारी, अध्यक्ष — अंजुमन इस्लामिया, नायब अध्यक्ष अनवर अंसारी

शाह ज़फर, अध्यक्ष, एस आई ओ बड़ागाईं
कामरान अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष एस आई ओ
मोतालिब अंसारी, सचिव — अंजुमन इस्लामिया
इबादत हुसैन, कोषाध्यक्ष — अंजुमन इस्लामिया
मास्टर मोइज़ अख्तर, अध्यक्ष जम्मात ए इस्लामी हिंद, बड़ागाईं
कार्यक्रम के जज नशीमा खातून, दर। डॉक्टर जहांगीर, नूर अम्बर, मुन्तज़ीर आलम, रौनक अफ़रोज़

मोसद्दिक मसूद, सचिव — एस आई ओ

मोजम्मिल, कोषाध्यक्ष, एस आई ओ बड़ागाई

अंजुमन इस्लामिया की कोर कमेटी के सदस्य मेहँदी हसन, मोहसिन, तबरेज आलम, अबुतालिब, इत्यादि एवं
SIO तथा अंजुमन के सक्रिय सदस्यगण मौजूद थे।

यह क्षण पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दाऊद अंसारी और SIO टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का कुशल संचालन अधिवक्ता मिनहाज़ अख़्तर तथा दानीश रहमान ने किया।

अंत में एस.आई.ओ. के संयोजक तस्सद्दीक़ साहब ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी विद्यालयों, अभिभावकों, और स्थानीय जनता का हार्दिक धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *