रांची। लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला स्थित अल कुरेश तालीमी मिशन में संचालित हो रहे जमीयतुल कुरैश पंचायत की सभा में पहुंचे और उपस्थित लोगों से रूबरू हुए । करीब सैकड़ो लोगों की इस भीड़ को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी दयानंद ने कहा कि ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश का 100 साल पूरा होने जा रहा है यही खुशी की बात है इसी के अंतर्गत झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश लंबे सालों से संचालित हो रहा है और इसी झारखंड प्रदेश के अधीन जमीयतुल कुरैश पंचायत सभी जिलों सहित हमारे थाना क्षेत्र के कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला में भी काफी लंबे सालों से चला आ रहा है । पंचायत का खास कर ऐसे काम होते हैं समाज के जो लोग हैं, उनकी समस्याओं का निदान करना , आपसी व पारिवारिक विवादों का निपटारा करना, शादी ब्याह कराना , विधि व्यवस्था न बिगड़े कानून का सहयोग करना सहित कई जनहित के कार्यों का निर्वहन करता है। जब मुझे इस पंचायत के कार्यों की जानकारी मिली तो मुझे बहुत खुशी हुई कि समाज में शिक्षा ,रोजगार को बढ़ावा देने की पहल हो रही है, नशाखोरी को खत्म करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। हर समाज में तीन चार लोग ऐसे होते हैं जो आपसी विवादों के लिए समाज से कटके रहते हैं, समाज से दूरी बनाकर रहते हैं, ऐसे लोग न सिर्फ समाज के दुश्मन हैं, बल्कि कानून और विधि व्यवस्था भी बिगड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, पुलिस ऐसे लोगों और इसके साथ रहने वाले को भी चिन्हित करती है। सभी से गुजारिश है कि आप अपने पुराने समय से चले आ रहे जमीयतुल कुरैश पंचायत के बीच रहे और संवैधानिक प्रक्रिया के तहत इसे आगे तक मजबूती के साथ ले जाएं, पुलिस प्रशासन आपके साथ है, पहले भी आपके साथ रही है। मौके पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस पप्पू , उपाध्यक्ष अफरोज कुरैशी उर्फ लड्डन, महासचिव परवेज कुरैशी, समीम कुरेशी, मुस्तफा कुरेशी ,बशीर कुरैशी, अली इमरान , खालिद, सकील, जलाल कुरैशी, जहांगीर कुरैशी, शाहजहां कुरेशी , आफताब कुरेशी, आदिल कुरेशी ,मुमताज कुरैशी, राजू कुरैशी , तजमूल कुरैशी , जावेद कुरेशी , अजमल कुरैशी, मुज्जमिल कुरैशी, गुलाम जावेद सहित कुरैशी मोहल्ला के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और सभी ने थाना प्रभारी की बातों से सहमत हुए और जमीयतुल कुरैश पंचायत को मजबूत करने का संकल्प लिए।