स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान में राज्य स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ खूंटी के बिरसा मुंडा कॉलेज एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में हुआ। 24 से 27 अगस्त तक अयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती किरण कुमारी पासी, परियोजना (निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्), श्री लोकेश मिश्र (उपायुक्त, खूंटी), श्री नीतीश कुमार सिंह (उप विकास आयुक्त, खूंटी), श्री अमन कुमार (पुलिस अधीक्षक, खूंटी), श्री अनिकेत सचान (अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी), श्री विजय शंकर सिंह (महासचिव, हाॅकी झारखंड), श्री माइकल लाल (सह-सचिव, हाॅकी झारखंड) ने संयुक्त तौर पर दीप प्रज्वलित, हॉकी स्टिक से बॉल को हिट कर एवं बलून उड़ा कर किया। कार्यक्रम का स्वागत श्री धीरसेन ए सोरेंग (राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी) एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अतुल कुमार चौबे (जिला शिक्षा पदाधिकारी, खूंटी) ने किया।
भारतीय लोक कल्याण संस्थान, रांची के कलाकारों ने नागपुरी नृत्य और गीत से सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया, जिसके बाद जिलों की टीम ने मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट में सबसे पहले बोकारो तथा अंत में मेजबान खूंटी की टीम ने मैदान में प्रवेश किया। इस मौके पर के जी बी वी मुरहू और के जी बी वी खूंटी के छात्राओं में बैंड के बेहतरीन धुनों का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक, अंडर 17 बालक एवं अंडर 17 बालिका वर्ग में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीम के साथ खेलकुद, युवाकार्य निदेशलय एवं झारखंड खेल प्राधिकरण अंतर्गत संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के 8 टीम सहित कुल 50 टीमें भाग ले रही है। विजेता टीमें नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
श्रीमती किरण कुमारी पासी, परियोजना (निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्) ने कहा की इस प्रतियोगिता के उपरांत विजेता टीमों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खूंटी के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री नालिनी रंजन, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कुलदीप सोए, विनय जायसवाल, नोडल शिक्षक रियाज आलम, रांची के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री विनय बंधु कच्छप, प्रवीण सूचित बाजरे, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग, राज्य परियोजना के प्रभात रंजन तिवारी, एम मोदस्सर, समीर कुमार, चंद्रदेव सिंह, निशा पन्ना, उमेश कुमार दास, जावेद अंसारी, विद्या कुमारी, शंकर पाल, जगजीत सिंह एवं कलावती कुमारी ने मुख्य भुमिका निभाई।
पहले दिन का रिजल्ट इस प्रकार-
जिला सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस एस्ट्रोटर्फ मैदान खूंटी
U 15 बालक वर्ग का पहला मैच रांची बनाम गुमला के बीच खेला गया जिसमें रांची ने 3 – 0 से गुमला को पराजित किया।
दूसरा मैच खूंटी बनाम चतरा के बीच में खेला गया जिसमें खूंटी ने 7 – 0 से विजय प्राप्त की।
तीसरा मैच गुमला बनाम सरायकेला के बीच खेला गया जिसमें गुमला ने 4 -0 से सरायकेला को पराजित की।
चौथा मैच सिमडेगा बनाम लातेहार के बीच में खेला गया जिसमें सिमडेगा ने लातेहार को 5 -0 से पराजित की।
पांचवा मैच हजारीबाग बनाम रामगढ़ के बीच में खेला गया जिसमें हजारीबाग ने रामगढ़ को 7-0 से पराजित की।
छठा मैच लोहरदगा बनाम पलामू के बीच जारी है।
बिरसा मुंडा एस्ट्रो टर्फ मैदान खूंटी
U 17 बालिका वर्ग का पहला मैच गुमला बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया जिसमें गुमला ने रामगढ़ को 11 -0 से पराजित की। दूसरा मैच रांची बना एम पलामू के बीच खेला गया जिसमें रांची ने 11 – 0 से पलामू को पराजित की। तीसरा मैच सिमडेगा लचरागढ़ बनाम गढ़वा के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा लचरागढ़ 11 -0 से विजय रही ।
चौथा मैच लोहरदगा बनाम बोकारो के बीच खेला गया जिसमें लोहरदगा 2-1 से विजय रही।
पांचवा मैच सरायकेला बनाम चतरा के बीच खेला गया जिसमें सरायकेला 1-0 से विजय रही
छठा मैच एसटीसी गुमला बनाम एसटीसी सिमडेगा के बीच खेला गया जिसमें एसटीसी सिमडेगा 4 -2 से विजय रही।