जीतकर भी हार गया संत जॉन्स | मेकॉन फिर बना चैंपियन
बेस्ट स्कोरर जय जवान के अंकित होरो व बेस्ट गोलकीपर मेकॉन के बिदेश बने

Spread the love


रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएसन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का फाइनल मैच मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब व संत जॉन्स स्कूल के बीच बेहद रोमांचक रहा। हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों के दिल जीत लिया। निर्धारित समय तक मैच कभी मेकॉन तो कभी संत जॉन्स के खेमें में गया। लेकिन अंत तक गोल नहीं होने के कारण मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में चला गया। यहां भी रोमांच कम नहीं रहा। स्कोर 2-2 के बराबरी पर रहा, फिर सडनडेथ में मेकॉन ने गोल किया। संत जॉन्स के खिलाड़ी नहीं कर सके।
संत जॉन्स के खिलाड़ियों ने अपने खेल से लोगों का दिल जीता
लेकिन अंत में बाजी मेकॉन की टीम ने 3-2 से अपने नाम कर चैंपियन बन गया। पहले हाफ के खेल से ही युवा संत जॉन्स के खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल से मेकॉन के सीनियर खिलाड़ियों को परेशान किया। मेकॉन के खिलाड़ियों को गोल करने के मौके तो मिले लेकिन इसे वे गोल में तब्दिल नहीं कर सके। दूसरे हाफ में भी मुकाबला जोरदार रहा। लेकिन गोल नहीं आैर फिर मैच पेनल्टी में चला गया। जहां बाजी मेकॉन की टीम ने मार ली। टूर्नामेंट के बेस्ट स्कोरर जय जवान के अंकित होरो व बेस्ट गोलकीपर मेकॉन के बिदेश बने।
सडनडेथ में हुआ मैच का फैसला
मेकॉन ने पहला गोल किया। संत जॉन्स ने भी गोलकर स्कोर 1-1 कर दिया। फिर मेकॉन व संत जॉन्स के खिलाड़ी गोल नहीं किए। तीसरे शॉट में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी स्कोर किए। चौथा व पांचवा शॉट दोनों ही टीमों का बर्बाद रहा। इसके बाद सडन डेथ में मेकॉन ने गोल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए झारखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजयनाथ शाहदेव, मिशन ब्लू फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज सोनी, ग्लोबल बिल्डकॉन के डायरेक्टर फिरोज दिलावर खान, बासुदेव स्मृति चटर्जी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव चटर्जी, सोशल वर्कर खालिद उमर, राशिद अली, पार्षद सविता लिंडा, विल्सन कुमार सहित कई गणमान्य शामिल हुए। मौके पर सीएए के महासचिव आसिफ नईम, लुईस टोपनो, लाल शाहदेव, आरके सेनापति, फरीद खान, चारो उरांव, मादी आदि उपास्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *