तेज बारिश में भी मुहर्रम के जुलूस में भीड़ और खेल का प्रदर्शन करते रहे काबिल तारिफ है: एसएसपी

Spread the love

रांची। झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरेश के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी मुजीब कुरैशी के द्वारा कांटा टोली क्षेत्र से निकाले जाने वाले मुहर्रम जुलूस के में शामिल खलीफा, खिलाड़ियों के स्वागत में हर साल की तरह इस साल भी कुरैशी मुहल्ला स्थित युनियन बैंक के सामने स्वागत शिविर का लगाया गया। उक्त स्वागत शिविर में कांटा टोली क्षेत्र के हजारों की संख्या में मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुए। इस अवसर पर रांची के पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार ,अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू, कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, नगर पुलिस उपाधीक्षक के वी रमन , लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिन्हा दीपू, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महताब आलम, टीओपी प्रभारी दिवाकर कुमार, सहनि भीम सिंह सभी को पगड़ी बांधे कर और वरीय पदाधिकारियों को तलवार देकर स्वागत किया गया। मौके पर मीडिया प्रभारी सह मंच संचालन गुलाम जावेद , लीलू अली अखाड़ा अंतर्गत जमीयतुल कुरेश मुहर्रम कमेटी के खलीफा बबलू कुरैशी, बारिक, जमीअतुल कुरैशी पंचायत कांटा टोली के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी , जमीयतुल कुरैश पंचायत का महासचिव परवेज कुरैशी, उपाध्यक्ष लड्डन , आदिल कुरैशी, फरहाद कुरैशी, फैजान कुरैशी, तजमुल राजू, इरफान कुरैशी, फेकू, अफजल कुरैशी, अफरोज, कमरान कुरैशी, अरशद, राजा, खिलाड़ियों में जाबीर कुरैशी, निजाम कुरैशी, मुस्तफा, बुधन कुरैशी, बुतरु, मोकिम, मोइनुद्दीन कुरैशी ,परवेज कुरैशी, आशिक कुरैशी, जुबेर कुरेशी, बारीक कुरैशी , साजिद ,मुनाज के अलवा नौशाद खान, भोलू, नन्हे, राजू, इरफान खान, सद्दाम कुरैशी, बशीर, दानिश, उरुब, डब्लू, राजा, सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने कहा कि झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का यह पहल सराहनीय है और इतनी तेज बारिश में आप लोगों ने जमकर खेल का प्रदर्शन किया लाजवाब है। वहीं
झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरेश के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी मुजीब कुरैशी ने कहा कि झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरेश का मंच उर्दू लाइब्रेरी के पास लगाते थे, झारखंड गठन के बाद से अपने कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला के अलावा क्षेत्र बढ़ने लगा तो यही बैंक के पास स्वागत मंच लगाते आ रहें हैं, बारिश बहुत है बावजूद सभी लोग खेल का प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन भी इस मंच का शोभा बढ़ाया सभी का आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *