रांची जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सख्त पालन हेतु विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया गया

Spread the love

अभियान के दौरान कुल 123 वाहनों की गहन जाँच की गई

जाँच में पाया गया कि 15 वाहनों के कागजात पूर्ण नहीं थे तथा कई वाहन ओवरलोडिंग में पाए गए। इन उल्लंघनों के लिए संबंधित वाहन मालिकों/चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंड अधिरोपित किया गया तथा कुल 2,87,550 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को मजबूत करने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा निरंतर विशेष जाँच अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 23.12.2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची श्री अखिलेश कुमार के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में रिंग रोड़, रातु क्षेत्र में सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान कुल 123 वाहनों की गहन जाँच की गई, जिसमें वाहनों के पथकर (टैक्स), फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC), परमिट, ओवरलोडिंग तथा चालकों के अनुज्ञप्ति (ड्राइविंग लाइसेंस) आदि की बारीकी से पड़ताल की गई। जाँच में पाया गया कि 15 वाहनों के कागजात पूर्ण नहीं थे तथा कई वाहन ओवरलोडिंग में पाए गए। इन उल्लंघनों के लिए संबंधित वाहन मालिकों/चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंड अधिरोपित किया गया तथा कुल 2,87,550 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

इसके अतिरिक्त गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर 03 वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ रातु थाना में रखा गया है।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। उन्होंने वाहन चालकों एवं मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रखें, ओवरलोडिंग न करें तथा यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़कें सुरक्षित रहें और अनावश्यक दंड से बचा जा सके।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे, जिससे यातायात अनुशासन मजबूत हो तथा सड़क सुरक्षा में वृद्धि हो।

यह अभियान जिला प्रशासन की सड़क सुरक्षा एवं नियम पालन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

★ अबुआ साथी-9430328080★
जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप नंबर

  • बाल विवाह मुक्त रांची, हम सब की जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *