रांची : राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके से गायब हुई दो सगी बहनों की तलाश में पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। 11 जनवरी को दोपहर 1 बजे के आसपास दोनों बहनें लापता हो गईं थीं। परिजनों ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण का आरोप लगाया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के IG अखिलेश झा के नेतृत्व में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें लापता दोनों बहनों की खोजबीन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इस संबंध में पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें कोतवाली DSP, सिटी DSP और शहर के आठ थाना प्रभारी शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस की टेक्निकल सेल भी सक्रिय रूप से काम कर रही है। सभी टीमों के संयुक्त प्रयासों से युवतियों की तलाश की जा रही है, और सिटी SP ने आश्वासन दिया है कि उनकी जल्द ही बरामदगी की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने लापता बहनों के मामले में कई राज्यों में छापेमारी की है और लगातार सुरागों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है इस घटना को लेकर पूरी तन्मयता से काम कर रहे हैं।