रांची: ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के 100 साल पूरा होने पर झारखंड की राजधानी रांची में जमीअतुल कुरैश , कुरैशी मोहल्ला मे ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश सह इंडिया इस्लामिक कल्चरल के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी, जमीअतुल कुरैश के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युसूफ कुरैशी, झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें शॉल, बुके और माला पहनकर स्वागत किया गया इस मौके पर जमीअतुल कुरैश, कुरैशी मोहल्ला रांची के समीम कुरेशी, आजाद कुरेशी ,अशरफ कुरेशी, हसन कुरैशी ,नवाब कुरैशी, एजाज कुरैशी ,फिरोज कुरेशी ,समीर कुरेशी ,फिरोज अंसारी ,झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फरीद खान ,परवेज आलम , हसीब खान, अरमान खान, रशीद कुरेशी उर्फ मुन्ना ,तबरेज मलिक, मंसूर आलम समेत कई लोग मौजूद थे।