रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड 8 से 10 सितंबर 2023 कन्वेंशन सेंटर सीसीएल मुख्यालय में कोल मेडिकल कांफ्रेंस आयोजित कर रहा है ,जिसमें 7 सितंबर 2023 को प्री कॉन्फ्रेंस लाइव वर्कशॉप होगी । कॉन्फ्रेंस में कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों के 200 से अधिक डॉक्टर भाग लेंगे। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, तकनीकी नवाचार है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कई वक्ताओं की उपस्थिति रहेगी । 8 और 9 सितंबर 2023 को मधुमेह और ईसीजी विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी ,जिसका संचालन डॉक्टर विनय कुमार ढनढनिया, रांची एवं डॉ प्रमोद कुचलाकांति विभाग अध्यक्ष और निर्देशक कार्डियक कैथ लेब, यशोदा अस्पताल हैदराबाद द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन में मुख्य आकर्षणों में कोलकाता ,दिल्ली ,अहमदाबाद, चंडीगढ़, हैदराबाद आदि के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ व्याख्यान शामिल हैं ।जिनमें अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान और पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ और संकाय शामिल है। सम्मेलन में 20 अतिथि वक्ता शामिल होंगे तथा चार अलग-अलग कैटेगरी के सत्र होंगे फ्री पेपर सेशन 17 पेपर , चैयरमैन अवार्ड 17 पेपर, केस प्रेजेंटेशन 22 पेपर और डीएनबी सत्र 12 पेपर जहां कोल इंडिया के अलग-अलग सहायक कंपनियों के डॉक्टर अपने पेपर पेश करेंगे।