रांची के बरियातू में शॉपिंग मॉल के गार्ड की मौत की खबर मिल रही है। परिजनों ने गार्ड की हत्या का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक घटना स्थल के आसपास भीड़ जमा हो गयी है और अफरा-तफरी का माहौल है। मिली खबर के मुताबिक रांची के बरियातू में वी-मार्ट के गार्ड की मौत हुई है। मिली खबर के मुताबिक मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।