श्लोका ने कहा झारखण्ड में प्रतिभा की कोई कमी नही , इन्हे आगे ले जाने की करूंगा कोशिश

Spread the love

झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो उन प्रतिभाओं को मंच देने का I और मंच देने का काम किया है सा रे गा रे वॉयस ऑफ झारखंड ने I इस कार्यक्रम में झारखंड और झारखंड के बाहर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने ऑडिशन देकर हिस्सा लिया था उनमें से लगभग 50 गायकों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया था , सभी प्रतिभागी जब मंच पर अपने गायकी का प्रदर्शन करने के लिए आए तो श्रोता हैरान रह गए कि झारखण्ड में भी इतने सुरीले गायक है , किशोर कुमार, मुहम्मद रफ़ी और अरिजित सिंह के गानों से माहौल संगीतमय हो गया ,सभी गायकों ने अपने गायकी से सभी का मन मोह लिया , प्रतिभागियों में 11 वर्ष के बच्चो से लेकर बड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया I प्रतिभागियों को जज करने का काम मशहूर सिंगर मृणालिनी अखोरी , अमित सरकार और अतुल वर्मा ने किया ,जीतने वाले प्रतिभागियों में क्रमशः विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं  ,जूनियर कैटेगरी में  फर्स्ट अल्बर्ट ,
सेकंड आकाश , थर्ड वैष्णवी 
सीनियर कैटेगरी में फर्स्ट मोहम्मद जकी , सेकंड भूपेश प्रसाद श्रीवास्तव 
थर्ड निशा टिक ,ऑडियंस चॉइस अवार्ड में  , रिंकी कुमारी को ₹1100 रुपया से सम्मानित किया जितने भी प्रतिभागी सेमीफाइनल लिस्ट में आए सभी को मोमेंटो देकर उत्साह बढ़ाया ।
से आए हुए सिंगर रैपर स्लोका ने अपना परफॉर्मेंस दिया और उन्होंने कहा झारखंड में अच्छे गायक है , वहीं कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर मो साबिर हुसैन ओर अरशद उबैद ने कहा कि वे हमेशा यूवाओ को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मंच देते रहते है ओर आगे भी देते रहेंगे , हमारे झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नही है , बस जरूरत है उन्हे सही मार्गदर्शन का , और वे हमेशा इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों का हौसला आगे भी बढ़ाते रहेंगे , फिर चाहे मॉडलिंग , एक्टिंग ,सिंगिंग , पेंटिंग या फिर अन्य तरह की प्रतिभा को सामने लाने की बात हो I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *