हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का इस वर्ष 59 वा साल का आयोजन किया जा रहा है। बड़े धूम धाम से इस वर्ष पूजा का आयोजन हो रहा ह। समिति की ओर से निर्णय लिया गया है की बिरसा चौक गितिलपीडी निवासी शिव शंकर जी को समिति का मुख्य संरक्षक बनाया जाए। आज समिति के लोगों ने उनके उन्हें दुर्गा माँ का चुनरी पहना कर स्वागत एव बधाई दिया। मौके पर समिति के सचिव इंदरजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश सिंह, सह सचिव सौरव पांडेय एव वरीय उपाध्यक्ष विशाल पांडेय मौजूद थे।