रांची : एच आर मोटर्स ए मल्टी ब्रांड यूज्ड कार डीलर,नयासराय,जगन्नाथपुर, नियर रिंग रोड रांची कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फागू बेसरा, मनोनीत मंत्री, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य, झारखंड सरकार, रांची,शमशेर आलम,झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि निर्मला भगत,चेयरमैन, ज़िला परिषद, रांची ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.मौके पर शोरूम के मालिक डॉ वसीम ने बताया कि एच आर शोरूम में सेकंड हैंड फ़ॉर व्हीलर कार आसानी से उपलब्ध होंगे। ग्राहकों को हमारे यहां अच्छी कीमत में बढ़िया कंडीशन के सेकंड हैंड वाहन मिलेंगे यहां ऑडी,होंडा, टाटा, हुंडई, किया मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा समेत सभी कंपनियों की का यूज्ड कार उपलब्ध है. ग्राहकों को एक ही स्थान पर विभिन्न ब्रांडों और मॉडलों की कारें देखने और चुनने का अवसर ग्राहकों को मिलेगा। शोरूम एक ही स्थान पर कार खरीदने, वित्तपोषण और बीमा जैसी सेवाएं प्रदान करता है. जिससे ग्राहकों के लिए प्रक्रिया आसान हो जाएगी। उद्घाटन के मौके पर डॉ वसीम, कलाम अंसारी,सोहेल आलम, नसीम अख्तर,मोहसिन अंसारी,मोहम्मद आशिक, नियाज आलम और मोहम्मद तौसीफ खान समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे