रांची के करम टोली चौक पर देर रात करीब 11 बजे टाटा नेक्सॉन और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने सामने में भिड़ंत हो गई. स्कॉर्पियो रिम्स हॉस्पिटल से डेड बॉडी लेकर बुड़मू जा रही थी। तभी करमटोली चौक के समीप दूसरी ओर से आ रही टाटा नेक्सॉन कार स्कॉर्पियो से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर घटना स्थल पीसीआर की टीम पहुंची और मामले स्कॉर्पियो को सड़क के किनारे करवाया। कोई हताहत नहीं हुई है कार चालक को मालूली सी चोट आई है।