इंदिरा गांधी साइकिलिंग वेलोड्रम
स्टेडियम नई दिल्ली में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही 43 वी सीनियर एवं 30वी जूनियर एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप 2023-24 में भारतीय टीम ने तीसरे भी दिखाए दमदार प्रदर्शन खिलाड़ियों ने लगाया पदक का बौछार, झारखंड की सरिता कुमारी ने वूमेन जूनियर टाइम ट्रायल स्पर्धा में 500 मीटर की दूरी 36.577 सेकंड मे पूरी कर कश्य पदक अपने नाम किया। विदित हो की झारखंड की सरिता कुमारी राज्य और देश के लिए गोल्डन गर्ल बनकर उभरी है, झारखंड के लोहरदगा जिला निवासी सरिता कुमारी एक निहायत ही गरीब परिवार से है जिनके माता-पिता रेजा कुली का काम कर जीवन वअसर करते हैं, झारखंड साइकलिंग संघ द्वारा 2016-17 मे रांची मे आयोजित ओपन चयन ट्रायल में झारखंड टीम में शामिल होकर आज इस मुकाम तक पहुंची है,. एक अच्छी साइकिल और हेलमेट के आभाव में अपनी प्रतिभा के दम पर निम्न स्तरीय साइकिल से पदक जीत रही सरिता को व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल नहीं जीतने का बहुत मलाल है l उसे उम्मीद है कि एशिया में मेडल जीतने के बाद, कहीं न कहीं से मुझे अब एक अच्छा साइकिल और संबंधित इक्विपमेंट जरूर उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि मैं आगे और अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकूं l झारखंड साइकलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक का इसके संबंध में कहना है कि हमें भी मलाल है कि सरिता के पास अच्छा साइकिल और इक्विपमेंट उपलब्ध नहीं है, इसके बावजूद भी वह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है l राज्य संघ के तरफ से हम लोग विभिन्न संगठनों को पत्र लिखकर सरिता को साइकिल और इक्विपमेंट उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है, परंतु अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है l. पाठक ने बताया कि भारत के खिलाड़ि एशियाई चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
वही झारखंड की सरिता ने कगिस्थान के खिलाड़ियों को पछाड़कर कांस्य पदक अपने नाम किया है । सरिता ने देश के साथ-साथ झारखंड राज्य को भी गौरवान्वित किया है। सरिता कुमारी, के एशियाई खेल में व्यक्तिगत पदक जीतने पर झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक , महासचिव शैलेंद्र पाठक,कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, एवं सभी जिला संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने बधाई व शुभकामनाएं दीया है ।