स्वच्छता पखवाड़ा के तहत समझता ही सेवा है कार्यक्रम आयोजित किया गया

Spread the love

रांची: स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा के तहत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य गार्बेज फ्री इंडिया की संकल्पना को साकार करना है गार्बेज फ्री इंडिया की संकल्पना बिना गार्बेज फ्री वार्ड के पूरी नहीं की जा सकती है।
रांची नगर निगम द्वारा गार्बेज फ्री वार्ड के निर्माण में सर्वप्रथम चुनौती गीला एवं सुखा ठोस अपशिष्ट के संग्रहण को महसूस किया गया। इस निमित प्रशासक महोदय के आदेशानुसार निगम द्वारा विशेष रणनीतियों पर कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी में निगम क्षेत्रांतर्गत संचालित विभिन्न होटल प्रबंधकों के साथ बैठक सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में सहायक प्रशासक ने बताया कि होटल्स में भारी मात्रा में कूड़ा उत्पन्न होता है। इसलिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का उलंघन ना हो, यह सुनिश्चित करना है। उन्होंने
बताया कि झिरी में गेल इंडिया द्वारा बायोगैस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है एवं उक्त
प्लांट के लिए प्रतिदिन गीला कचरा की आवश्यकता है ताकि यह पूरी क्षमता के साथ अपना
आउटपुट जेनरेट कर पाए। उन्होंने सभी होटल संचालकों को निदेश दिया कि सभी लोग कल से ही अपने-अपने होटल्स में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखना सुनिश्चित करेंगे और निगम के कूड़ा संग्रहण करने वाली गाड़ियों में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि निगम द्वारा हर वार्ड में हर घर तक जाकर आम नागरिकों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसलिए सभी से या अपेक्षा है कि इस पहल को कल से ही अपनाए। उन्होंने बताया कि प्रशासक के निदेशानुसार रांची नगर निगम क्षेत्र में स्त्रोत पृथक्करण हेतु 15 नवंबर के बाद किसी भी हाल में निगम द्वारा मिक्स कूड़ा ( गीला- सूखा साथ में) नही लिया जायेगा।
बैठक में नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर एवं विभिन्न होटल के संचालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *