बंगाल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित सैटरडे क्लब फ्लड लाइट टेनिस टूर्नामेंट 2025 का खिताब झारखण्ड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी राँची के साहिल अमीन ने जीत लिया है । फाइनल मुकाबले में साहिल ने बंगाल के टेनिस खिलाड़ी अभिषेक दास को सीधे सेटो में 6-0, 6-4 से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर लीया । जोरदार खेल दिखाते हुए साहिल ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के सैयद अमान अब्बास को 6-0, 6-0 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश लिया था । साहिल ने यह ख़िताब दूसरी बार जीता है पिछ्ले वर्ष इनको उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था । पुरे टूर्नामेंट में साहिल ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और दूसरी बार यह चैम्पियनशिप जीत कर झारखण्ड राज्य का मान बढ़ाया है । यह टूर्नामेंट सैटरडे क्लब कोलकाता में 29 नवंबर से 12 दिसम्बर तक आयोजित किया गया ।
