सीमलिया अंजुमन के सदर ने कहा जो विकाश का काम करेगा हम उसी के साथ है, कोई भी हो

Spread the love

रोड -नाली नहीं बना तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार

रांची : रातू प्रखंड के गांव सिमालिया पुराना टोला में कई सालों से कच्ची सड़कों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। इस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस बारे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया है लेकिन अभी तक रास्तों की सुध नहीं ली गई। जिस कारण ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष पैदा हो रहा है। अंजुमन इस्लामिया सिमालिया, रातू अध्यक्ष मोहम्मद जावेद मंसूरी, सचिन इमरान अंसारी,कोषाध्यक्ष इमरान अंसारी, सरफराज उर्फ सोनु, वसीम मंसूरी, और जुमारुद्दीन सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में यह समस्या कोई नई नहीं है। बीते कई सालों से उनके गांव की पंचायत व जिला,प्रशासन प्रतिनिधि द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है। जिसके चलते आज गांव में एक भी सड़क ऐसा नहीं है जिससे गांव से बाहर आसानी से निकला जा सके। उन्होंने बताया कि कच्ची सड़कों का निर्माण कार्य नहीं होने से उनको हर कार्य करने में परेशानी आ रही है। जिला प्रशासन के साथ कई स्थानीय नेताओं से भी इस बारे में गुहार लगाई है लेकिन आज तक किसी ने भी उनके गांव के रास्तों को सुध नहीं ली है। रास्तों में बहुत अधिक मात्रा में कीचड़ जमा हो रहा है। जिसके कारण गांव में हर समय बदबू बनी रहती है। अब मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। उन्होंने जिला उपायुक्त, सांसद, विधायक से गुहार लगाई है कि एक बार उनके गांव का मुआयना कर इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए। रांची सिमालिया पुराना टोला रिंग रोड से सटी बस्ती में झारखंड बनने के 23 साल बाद भी रांची के सांसद ना ही हटिया के विधायक के द्वारा इस क्षेत्र में सड़क और नाली का निर्माण कराया गया है जिससे यहां के बस्ती के लोगों की जीवन दूभर हो गया है.सड़क और नाली अगर नहीं बना तो बस्ती के लोगों का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी बस्ती चुनाव का बहिष्कार करेगी और इस बस्ती में किसी भी पार्टी के किसी भी नेता को आने नहीं दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *