ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया राँची ने साहेरा मदरसा के हुनहार छात्रों को कंबल बांटे

Spread the love

नगड़ी:ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया कमिटि राँची के सौजन्य से नगड़ी प्रखंड के मदरसा फारूक साहेर में पढ़ाई करने वाले होनहार छात्रों को कंबल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष मुस्तफा अंसारी ने बताया कि पिछले कई सालों से ग्रामीण अंजुमन कमेटी मदरसा में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के बीच ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण करते आ रही है,इसी कड़ी में यह कंबल वितरण कार्यक्रम चल रहा है। ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है।

वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंजुमन कमेटी का हमेशा प्रयास रहा है कि गरीब और असहाय लोगों की मदद किया जाये। गरीबों की भूख मिटाने के लिए अनाज वितरण करते रहती है और ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण और पठन-पाठन के लिए किताब कॉपी बैग कलम वितरण करती रहती है।वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को मदरसा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पिछले कई सालों से मदरसा को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। इस अवसर पर मदरसा के बच्चों के साथ साथ क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद गंगी देवी,फगनी देवी,मुटर देवी, बिगल उरांव,मुटयर उरांव, रतन उरांव,सयमुन खातुन को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष मुस्तफा अंसारी,इम्तियाज ओहदार,मुस्लिम फैजी,अमानत अंसारी सहित मदरसा के शिक्षक व छात्र मौजूद थे।

कंबल वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *