आरपीएफ पोस्ट हटिया निरीक्षक श्री रूपेश के पर्यवेक्षण में आरपीएफ हटिया फ्लाइंग टीम रांची के साथ मिलकर ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेल्वे आरक्षण केंद्र, हटिया में गुप्त निगरानी के उपरांत एक संदिग्ध व्यक्ती को प्रीमियम तत्काल रेल्वे आरक्षण टिकट के साथ देखा गया, संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना नाम पिंटू कुमार, उम्र 24 वर्ष पता गिरिडीह, झारखंड बताया तथा उसने कबुल किया कि उक्त टिकट कुछ रुपयों के लालच में दूसरे व्यक्ती के लिए ले रहा थाl उसके पास से रेल्वे आरक्षण का दो रिक्त फॉर्म भी बरामद हुआ जिसे हटिया आरपीएफ के उपनिरीक्षक सूरज राजवंशी ने बरामद टिकटों सहित अन्य मूल्य 3,900 रुपये को ज़ब्त कर उक्त व्यक्ती को रेल्वे अधिनियम की धारा 143 अंतर्गत गिरफ्तार किया जिसे अगले दिन न्यायालय में पेश किया जाएगाl