रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल, बच्चों को शिक्षा ही नहीं बल्कि अच्छा इंसान बनाना हमारा मकसद

Spread the love

बच्चों में शेयरिंग और सदका के प्रति जागरूक करने के लिए रमजान किट वितरण किया जा रहा :शबनम आरा

रांची : रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल, हाजी चौक, सिमलिया , रांची में चेयरमैन मोहम्मद जमशेद अंसारी ने कहा कि इस्लाम धर्म के फर्ज में सदका ,जकात को प्रैक्टिकल रूप से सीखने के लिए बच्चों के द्वारा ही रमजान की सामानों को एक जगह कर किट बनाकर जरूरतमंदों के बीच वितरण मकसद है कि जिससे कि बच्चे भी सदका और जकात के बारे में जान सके।. रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसपल शबनम आरा ने बताया कि रमजान में जरूरतमंदों के बीच किट वितरण कर बच्चों के बीच इस्लाम के प्रति जागरूक करना हमारा मुख्य मकसद है. उन्होंने कहा कि रमजान किट बांटने का सिलसिला शुरू रमजान से लेकर पूरे रमजान तक चलता रहेगा। स्कूल की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शबनम आरा ने कहा बच्चों में इस्लाम के पांच पीलर में से एक पीलर को प्रेक्टिकल करके सिखाया जा रहा है। मुफ्ती मोहम्मद हदीसुल कादरी ने कहा कि बच्चों में छोटे से ही तरबियत और देने वाला हो उसे सीखने के मकसद से यह काम किया जा रहा है। मौलाना दानिश अब्दुल्ला ने कहा कि बच्चों के तालीम के साथ-साथ अखलाक रहे इसी के तहत सदका,जकात देकर दिखाया जा रहा है यह कैसे देने वाले बने यही मकसद है। इस मौके पर मुख्य रूप से हाजरा खातून, तहमीना,खदीजा,निखतऔर जीनत समेत स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षकोत्तर कर्मी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *