झारखंड विधानसभा के रजत जयंती समारोह देर रात तक रंगीन हो गया. एक से बढकर एक कलाकारों ने ऐसा समा बांधा की लोग खुश हो उठे. लेकिन ज़ब रूप कुमार राठौड़ ने अपनी जादुई आवाज बिखेरी तो लोग खुशी से झूम उठे. कड़कड़ाती ठंड में राठौड़ ने देश भक्ति गीत गाकर गर्माहट ला दिया. लोग रूप कुमार राठौड़ के आवाज के दीवाने हो गए. यानी रांची में राठौड़ ने अपने गाने से इस समारोह को ऐतिहासिक बना दिया.उस समय झारखंड विधानसभा में तालिया की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी जब रूप कुमार राठौड़ ने गया बॉर्डर फिल्म का गाना संदेशे आते है, और फिर गा दिया रब ने बना दी जोड़ी का गाना, तुझमें रब दिखता है यारा मै क्या करु
