रांची:आज के दौर में ना जीतना ज़रूरी है और ना हारना ज़रूरी है। हर खेल लाजवाब होता है, बस खेलना ज़रूरी है। इस खेल-भावना को समर्पित जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के छात्र-छात्राएँ विगत तीन दिन से कक्षा की चाहर दिवारी को छोड़ खुले मैदान में चमक रहे थे। जहाँ हर कोई उत्साह, उमंग, जुनून से अपने सदन को जिताने के तत्पर दिखाई दे रहा था। आज इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समारोह ‘परवाज़ – 2023’ का सफल समापन मेकॉन स्टेडियम में भव्यता के साथ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग एवं सचिव सह परिवहन आयुक्त, परिवहन विभाग झारखंड के कृपानंद झा ने विद्यालय ध्वज का झंडोत्तोलन कर परेड निरीक्षण के साथ किया। जहाँ तिलक, टैगोर, दयानंद और राजेंद्र सदन के छात्रों ने विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन रौनक कुमार गुप्ता और प्रेरणा कुमारी की अगुवाई में मार्चपास्ट कर मंच पर बैठे विशिष्ट अतिथि मेकॉन के वित्त निदेशक मुकेश कुमार, वाणिज्य निदेशक संजय कुमार वर्मा, प्रोजेक्ट निदेशक प्रद्युम्न कुमार दीक्षित और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, उपप्राचार्य एवं गणमान्य को सलामी दी।
विद्यालय की छात्र प्रमुख अर्णव राज के स्वागत भाषण और स्वागत गीत ने मंचासीन अतिथियों को भाव-विभोर कर दिया।
तत्पश्चात् वार्षिक खेल दिवस के दिन को विद्यालय की सफलता और उपलब्धियों को साझा करने का सर्वोत्तम मंच बताते हुए प्राचार्य समरजीत जाना ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा तथा प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं की राजकीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए ज्ञान के इस मंदिर को सह शैक्षिक क्रियाकलापों के साथ मूल्यपरक, गुणात्मक व रचनात्मक शिक्षण के लिए कृतसंकल्प बताया। उन्होंने कक्षा 10वीं में बृषल दास, सिद्धार्थ अग्रवाल, संस्कृति सिंह, अर्चित शिवम, समृद्धि और शुभांगम रंजन और 12वीं के विज्ञान में शुभंगिनी, कशिश नाज़, पलक चौधरी और सिद्धार्थ शर्मा आर्ट्स में जस सिमरन कौर, माही वर्मा, अपेक्षा जैन कॉमर्स में निर्णय जैन, वेदिका कुमारी और आयुषी प्रभाकर का टॉपर्स बनना शिक्षकों के लिए गर्व का विषय बताया। वहीं जेईई अडवांस में AIR 188 के सबील अहमद के साथ 48 छात्र, नीट में AIR 467 शुभांगिनी के साथ 33 छात्रों का देश के विभिन्न प्रतिष्ठत महा विद्यालयों में प्रवेश पाना जे०वी०एम, श्यामली की शैक्षणिक श्रेष्ठता को उजागर करता है। दसवीं की छात्रा सृष्टि प्रिया का जूनियर साइंस में चयन, स्थित प्रज्ञ का राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में चयन, CLAT में बिहार व झारखंड टॉपर जागृति राज समेत 16 छात्र का सफल होना, संगीत के गायन में वेदांत सेनापति और सौम्या पांडेय का जिला कला उत्सव में प्रथम और द्वितीय स्थान, टॉय मेकिंग में कृतिका, पेंटिंग में आराध्या पांडेय, शिल्प कला में अरिजीत अरिज, पिकासो आर्ट कांटेस्ट में कक्षा 2 के विवान शौर्य का चयन होना, राष्ट्रीय तीरंदाज़ी में तुही देव और 13वीं निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में आश्वि प्रीत का प्रतिस्पर्धा करना, अश्मी सिंह और आदित्य कुमार का SGFI के लिए क्वालीफाइ करना, मुथु विनायगम हरीश और सूर्यनारायण का राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइ करना, आदित्य कुमार झा और अरिजिता चौधरी का ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में विद्यालय का परचम लहराना हमारी उत्तम खेल-संस्कृति को दिखलाता है। खेल-संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन का एक महत्त्वपूर्ण अध्याय होता है और खेल ऐसा घटक होता है जो विद्यार्थी जीवन को संरक्षित और सकारात्मक बनाने में मदद करता है।
तंदुरुस्त जीवन शैली और मन की वृत्तियों को नियंत्रित करने का संदेश देते हुए कक्षा 3 से 5 तक बच्चों ने ‘रिद्द्म ऑफ ऑरा – बॉडी, माइंड एंड सोल’ प्रस्तुत किया। वहीं सर्किट फ्यूज़न के द्वारा कक्षा छठी से आठवीं के छात्र हाथों में प्रॉप्स लिए विभिन्न योग आसनों, सूर्य नमस्कार, एरोबिक्स कमल पुष्प और भारत के आकार निर्माण के द्वारा योग के महत्त्व को दर्शाया। छात्रों का नारंगी, हरे, पीले और गुलाबी रंगों के परिधानों में सामूहिक प्रदर्शन देखते बनता था।
नव वर्ष की शुरुआत और वसंत के आगमन का प्रतीक ‘रोंगाली बिहू’ का 130 छात्राओं का सामूहिक नृत्य असमिया संस्कृति को समर्पित था। इस सामूहिक नृत्य में छात्रों की लय-ताल, क्रमबद्धता, प्रकृति को धन्यवाद ज्ञापित करना देखते बनता था।
इस खेल दिवस में बालक वर्ग के जूनियर छातत्रों और बालिका वर्ग के सब जूनियर छात्रों, भूतपूर्व छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों की 100 मीटर की दौड़ आकर्षण का केंद्र बने। इस मौके पर उपस्थित दर्शकों ने तालियों के माध्यम से प्रतिभागियों का जमकर उत्साह बढ़ाया।
व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में सब जूनियर ग्रुप के बालक वर्ग में देवांश पांडेय, बालिका वर्ग में हर्षिका कुमारी और कनिष्का भूषण, जूनियर ग्रुप के बालक वर्ग में शिवांश आनंद और प्रखर भारती और बालिका वर्ग में सुहीना सिंह, सीनियर ग्रुप के बालक वर्ग में प्रांजल सिंह और बालिका वर्ग में ज्योति बाड़ा को व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब मिला। वहीं सिमरराज सिंह और प्रेरणा कुमारी को बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा से गया। इन्हें मंच पर मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा पदक, मैडल और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सामूहिक प्रतिस्पर्धा में चेस में टैगोर सदन, कैरम में तिलक सदन, वॉलीबॉल में टैगोर और राजेंद्र सदन, खो-खो में दयानंद व राजेंद्र सदन, कबड्डी में दयानंद सदन, बास्केट बॉल में तिलक व राजेन्द्र सदन तथा टग ऑफ वॉर में तिलक सदन विजेता बने।
प्रतियोगिता में तिलक सदन 696 अंको के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप के खिताब पर कब्ज़ा जमाया वहीं तिलक सदन 689 अंको के साथ उप विजेता बने। बेस्ट डिसिप्लिन हाउस का पुरस्कार राजेंद्र सदन को मिला तथा तिलक सदन बेस्ट मार्चपास्ट करने वाले सदन बने।
मुख्य अतिथि कृपानंद झा ने जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली को शिक्षा, संस्कार और खेल-कूद के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करने वाला श्रेष्ठ शिक्षा संस्थान बताया। विद्यालय में निरंतर खेलों के आयोजन से भविष्य के चैंपियन मिलते हैं। खेलकूद मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार का धन्यवाद व आभार ज्ञापित कर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस जीवन के बाहर भी एक नई दुनिया आपका इंतजार कर रही है अतः स्कूली दिनों से ही समाज, देश और राष्ट्र के प्रति सही सोच और आगे बढ़ने की प्रवृत्ति एवं संरक्षित करने की प्रवृत्ति को जगानी चाहिए। किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद के साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।
विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने ने कहा कि खेल दिवस मुझे हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है। खेल खेलने से केवल शरीर की कसरत ही नहीं होती बल्कि हार-जीत का सही सामर्थ्य भी उत्पन्न होता है। खेल, छात्र को समाज में सहभागिता और जीवन कौशल को महत्त्वपूर्ण दिशा देता है। एनसीसी छात्र द्वारा मुख्य अतिथि का अभिवादन करना, रोंगाली बिहू, रिद्धम ऑरा आदि संस्कृतिक कार्यक्रम बेहद सराहनीय रहे।
अंत मे छात्रा प्रमुख संचिता घोष ने मुख्य अतिथि कृपानंद झा, विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार, प्रद्युम्न कुमार दीक्षित, संजय कुमार वर्मा एवं संजय कुमार सिन्हा, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, मीडिया कर्मी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों, अभिभावकों, एनएसएस व एनसीसी के वोलेंटियर आदि के प्रति सफल समारोह आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।