रांची: रिसालदार बाबा दरगाह कमिटी के 7 सदस्यीय बने कमिटी की ओर से रिसालदार बाबा कैम्पस के बाहर में बने दुकानों का सर्वे किया गया। सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों में मौजूद रहकर सर्वे कराने में अपनी पूर्ण भागीदारी की,ताकि सर्वे का काम आसानी पूरा किया जा सके। कमिटी के ओहदेदार जो सर्वे में थे अयुब गद्दी ,जावेद अनवर , रिजवान अहमद , सादिक , आसिफ नईम , नज्जू अंसारी, अनीस गद्दी, सदर अयुब गद्दी, और उपाध्यक्ष बेलाल अहमद सेक्रेटरी मौजुद थे। दरगाह कमेटी के सदर ने कहा कि कमेटी अपने मेनिफेस्टो के मुताबिक जो भी वादा किया था उसे पूरा कर रहा है, उसमें दुकान किस-किस के नाम से है और कौन-कौन दुकान का किराया उठा रहा है। नई कमेटी को इसकी जानकारी नहीं है, इसलिए यह सर्वे कराया जा रहा है। कोई दुकान का 300 कोई 500 कोई 1500 कोई 2000 कोई 3000 किराया दे रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी भी दुकान दरगाह कमेटी की जमीन पर बनी हुई है या गेराज सभी दुकानों को व्यवस्थित ढंग से बनाया जाएगा और किसी भी दुकानदार को हटाया नहीं जाएगा बल्कि उन्हें व्यवस्थित ढंग से दुकान दिया जाएगा । दरगाह कमेटी अपने नियम के अनुसार इस चलाएगी