रातु : रातु क्षेत्र में एक बार फिर हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हेहल और बड़काटोली के लोगों द्वारा खदेड़ने के बाद हाथी रातु, ब्रजपुर की ओर बढ़ रहे थे अभी हाथी रातु थाना क्षेत्र के भूओडा में है । ग्रामीणों में दहशत है हाथी की वापसी से डर और चिंता है हुरहुरी के लोग भी मशाल ले कर घरों से निकल गए, वन विभाग की अपील जंगली हाथियों के करीब ना जाए,आज वन विभाग के लोगों के द्वारा, ग्रामीणों के बिच पटाखे भी दिए गए,