पंजाबी हिन्दू बिरादरी का रावण दहन मोराबादी में भव्य रूप से

Spread the love

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी ने प्रेस वार्ता में अरूण चावला ने कहा कि इस बार रावण दहन का कार्यक्रम भव्य रूप से मोराबादी में होगा। पुतलो की कुल लंबाई रावण 70 फुट, कुंभकरण 65 फुट एवं मेघनाथ 60 फुट के होंगे, जबकि सोने की लंका 30 * 30 फुट की होगी। इस वर्ष तीनों पुतलो का दहन झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा मंच से ही रिमोट के द्वारा किया जाएगा। डॉक्टर कमल बोस द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लाखों रुपए के खर्चे से बनाए गए झारखंड के शानदार जमीनी आतिशबाजी, कोलकाता के कारीगर शेखर मुखर्जी एवं आकाशीय आतिशबाजी पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा विशेष आकर्षण का केंद्र होगा । जमशेदपुर के परमजीत सिंह सनी एवं उनके ग्रुप द्वारा भागडा नृत्य कार्यक्रम में चार चांद लगेगा। गुरु नानक अस्पताल एवं पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था ,गुरु सिंह सभा ,गुरुद्वारा, महात्मा गांधी मार्ग एवं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी .यह जानकारी बिरादरी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने दी. हर साल की तरह इस बार भी कमल बोस के सहयोगी राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध झारखंड के कलाकार दशहरा कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के केंद्र होंगे ,जिनमें प्रसिद्ध नृत्यांगना रूपा डे, गायिका ज्योति साहू एवं चुमकी राय मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। प्रेस वार्ता में सुधीर उग्गल अध्यक्ष, पंजाबी हिंदू बिरादरी ,रणदीप आनंद अध्यक्ष दशहरा कमेटी कुणाल अजमानी सचिव दशहरा कमेटी, राहुल मकान कोषाध्यक्ष दशहरा कमेटी, राजेश मेहरा महासचिव पंजाबी हिंदू बिरादरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *