राजधानी रांची में स्थित सुंदर फूलों से भरा राज भवन उद्यान आम लोगों के लिए 6 फरवरी 2024 से 12 फरवरी तक के लिए खोला गया है । राज भवन के उद्यान में सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक एंट्री दी जा रही है ।यहां आने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जो निशुल्क है या रजिस्ट्रेशन सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ही होगा ।जानकारी होगी यह उद्यान 52 एकड़ में फैला हुआ है राज भवन के उद्यान में देश-विदेश के 200 तरह के 18000 गुलाब,45 तरह के जाड़ा का फूल , 500 तरह के फलदार पेड़ हैं ,वहीं उधान में 9 फाउंटेन झरना भी है खास तौर पर 35 प्रकार के दुर्लभ औषधि पेड़ पौधे भी यहां है जिसमें रुद्राक्ष कल्पतरू प्रमुख है ।
इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान युद्ध में उपयोग में लिए गए टैंक ,बड़ा चरखा ,शहीद स्थल आदि आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है ।इस उद्यान में फूलों झानो उद्यान ,महात्मा गांधी औषधि उद्यान और गुरु गोविंद सिंह वाटिका स्थित तालाब में मछलियां आकर्षण का केंद्र है। उद्यान में अकबर गार्डन ,बुद्ध गार्डन ,अशोक ,मूर्ति गार्डन आदि देखने लायक है ।आम जनता की यहां भारी भीड़ उमड़ रही है।