रातू अंचल के सीओ प्रदीप कुमार को एसीबी ने घुस लेते गिरफ्तार किया। अंचल कार्यालय के कर्मचारी सुनील कुमार और एक जमीन दलाल जाफर अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। सीओ और उनके कर्मचारी को जमीन से जुड़े एक मामले में 25 हजार रुपया घुस लेते उनके कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया। सीओ प्रदीप कुमार के रातू रोड इंद्रपुरी स्थित आवास की भी तलाशी ली जा रही है। रातू सीओ के रिश्वतखोरी से पुरे क्षेत्र की जनता त्रस्त थी।