यादगार प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ रांची विश्वविद्यालय का पीजी युवा महोत्सव 2024 “कल्पतरू”

Spread the love

रांची: रांची विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय पीजी युवा महोत्सव 2024 “कल्पतरू” छात्रों के यादगार प्रस्‍तुतियों के साथ संपन्न हुआ। कल्‍पतरू का समापन समारोह आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न इवेंट्स के विजयी छात्र प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस युवा महोत्सव में नृत्य, संगीत, शास्त्रीय संगीत, पेंटिंग, फोटोग्राफी, कार्टून, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, काव्यपाठ, डिबेट, क्विज,माइम, क्‍ले मॉउलिंग जैसे इवेंट हुये। जिसमें आरयू के सैकड़ों छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
कुलपति रांची विश्वविद्यालय प्रो.(डा.) अजीत कुमार सिन्हा संग सभी वरीय पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण अर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हमनें अपने छात्रों में एक से एक प्रतिभा को देखा है। उन्होंने कहा कि मैंने जैसी उम्मीद की थी उससे भी ज्‍यादा प्रतिभा हमारे छात्रों है। कुलपति डा.सिन्हा ने सभी छात्रों, शिक्षकों ,प्रतिभागियों , आयोजन कमिटी के सदस्यों को सफल आयोजन के लिये बधाई दी। सभी पदाधिकरियों द्वारा बेसिक साईंस परिसर में पौधारोपण किय गया।
डीएसडब्ल्यू डा. सुदेश कुमार साहु ने प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिये छात्रों की तथा कमिटी के सभी सदस्‍यों की सराहना की। पीएफए आरयू के विभाग के मनीष और उनके छात्रों ने राष्ट्रगान और कुलगीत की बहुत ही मधुर प्रस्तुति दी। पीएफए प्रिया ने बेहतरीन शिव स्तुति और कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। समापन समारोह में सभी इवेंट के जजों को कुलपति ने सम्‍मानित किया। उसके बाद सभी इवेंट के विजयी छात्रों को कुलपति डॉ. सिन्‍हा ने स्‍वयं मेडल तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्‍मानित किया।
समापन कार्यक्रम संचालन डॉ. समीरा सिन्हा ने किया तथा । इस अवसर पर सीडीसीसी डा. पी.के.झा, डीएसडबल्यू डा.सुदेश कुमार साहु, प्रोक्टर सह निदेशक सीवीएस डा.मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा, डिप्‍टी डायरेक्‍टर सीवीएस डॉ. स्‍मृति सिंह,मास कॉम के निदेशक प्रो. (डॉ.) बी् पी् सिन्‍हा , ब्रजेश कुमार तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों सहित सभी विभागों के हेड, संकायाध्यक्ष, प्राध्यापक तथा सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
विभिन्‍न इवेंट में विजेता छात्रों के नाम
विभिन्‍न इवेंट में विजेता छात्रों के नाम
क्‍लासिकल वोकल सोलो
प्रथम आनंदिता सिंह, सेकेंड: श्रुति देशमुख, थर्ड: अनुज्ञा शर्मा
लाइट वोकल भारतीय
प्रथम आनंदिता सिंह ,सेकंड : अनुज्ञा शर्मा ,थर्ड श्रुति देशमुख
वेस्‍टर्न सोलो म्‍युजिक
फर्स्‍ट : शिवाजंलि मिश्रा ,सेकेंड : कुमारी सालगे, थर्ड :सुष्‍मा कुमारी
म्‍युजिक ग्रुप सांग इंडियन
1.श्रुति एंड ग्रुप
2.कशिश एंड ग्रुप
3.मीरा एंड ग्रुप
फोक डांस फर्स्‍ट: चंद्रिका कुमारी एंड ग्रुप, सेकेंड :विद्या मार्डी एंड ग्रुप, थर्ड: वंदे खलखो एंड ग्रुप
क्लासिकल डांस सोलो फर्स्‍ट : प्रिया (पीएफए विभाग) सेकेंड : उर्वशी, थर्ड :प्रिया मंडल,
क्विज
फर्स्‍ट : टीम ई: सोनू सिंह,सुप्रियम, आदित्य राज
सेकेंड: टीम डी: अमन एंड टीम
थर्ड : टीम सी: किसलय ,अलेक्स, राहुल
काव्‍यपाठ
फर्स्‍ट : अभिनव कुमार
सेकेंड : इशा मधुर लकड़ा
थर्ड : प्रियंका काजोल लाकड़ा
डिबेट
फर्स्‍ट : आदित्यराज
सेकेंड : तमन्‍ना कृष्‍ण होरेा
थर्ड : प्रतिभा पटेल
स्किट और वन एक्ट प्‍ले: अदिि‍त कुमारी, चारूबाला ,अमरनाथ कुमार सिंह, अनमोल कुजूर,प्रियंका भारती, अंकिता केरकेट्टा, शुभम पन्‍ना, बादल खेस।
मिमिक्री : थर्ड मनीषा कुमारी, सेकेंड:ए केरकेटटा मनीषा कुमारी, फर्स्‍ट : कुमार
स्‍पॉट पेंटिंग : फर्स्‍ट :आकृति बाखला, सेकेंड: पूजा कुमारी , थर्ड: अजीत कुमार लोहरा
पोस्‍टर मेकिंग फर्स्‍ट : अनुप्रिया कुजूर : सेकेंड: परवीन इम्तियाज, थर्ड : नीरज कुमार शर्मा
स्‍पॉट फोटोग्राफी : फर्स्‍ट : पिंटू दूबे, सेकेंड : अंकित पाहन, थर्ड : अंकित आनंद मिंज
क्‍ले मॉडलिंग फर्स्‍ट : अजीत कुमार लोहरा, सेकेंड :सुरभि कुमारी,थर्ड : प्रियंका भारती
कार्टूनिंग : फर्स्‍ट : आकृति बाखला ,सेकेंड :अतुस डु्ंगडुंग थर्ड : सृष्टि सिंह
रंगोली:फर्स्‍ट : सुचित्रा जना, सेकेंड: अहजी राय, थर्ड: सचिन
मेंहदी : फर्स्‍ट : जे. खलखो, सेकेंड : पूजा कुमारी, थर्ड : पुर्णिमा कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *