रांची: रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वाधान में पन्द्रह दिनों का रांची जिला स्तरीय सब जुनियर , जुनियर , सीनियर बालक -बालिका खो-खो प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज लीची बागान प्रांगण, सेक्टर -2 , धुर्वा , रांची में हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय निर्णायक सह रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने नारियल फोड़कर एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आधार पर सत्र 2024-2025 के लिए डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के न्यु डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र हेतु सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र बालक एवं बालिका वर्ग में नये सत्र के लिए तीस -तीस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन तीस बालक-बालिका को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में रांची जिला के सभी कोटि के विधालय / महाविद्यालय / क्लब / ग्रामीण क्षेत्रों से इच्छुक खिलाड़ी (बालक -बालिका / पुरुष-महिला ) भाग ले सकते हैं।
यह प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मुख्य प्रशिक्षक अजय झा , राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय कुमार के देखरेख में चलेगा।