राँची। हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने आज नेता प्रतिपक्ष श्री अमर कुमार बाउरी के साथ भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडेय जी से मुलाकात कर एचईसी के अतिगंभीर मुद्दे पर उनका ध्यान आकृष्ट करवाया..हमने मंत्री जी को पिछले एक माह से आंदोलनरत एचईसी कर्मियों की उचित मांगों से भी अवगत करवाया..विस्तृत वार्ता के उपरांत मंत्री जी ने हमें आश्वस्त किया है कि भेल(BHEL) की एक टीम को वहां भेज दिया गया है,भेल की टीम यहाँ का सर्वेक्षण कर बहुत जल्द एचईसी के पुनरूद्धार एवं वहां के कर्मियों के सुरक्षित भविष्य के लिए कार्ययोजना बनाने को ले कर दृढसंकल्पित है,एचईसी कर्मियों के मांगों के संदर्भ में हमारे आग्रह पर मंत्री जी ने कहा कि बहुत जल्द भेल के माध्यम से एचईसी का कायाकल्प हो जायेगा और यहां कार्यरत हजारों कर्मियों एवं उनके परिवारों के चेहरे से खोयी मुस्कान वापस आ सकेगी |