Rahul Gandhi Kalpana Soren: कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिलने पहुंचे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी झारखंड आए हुए है. इसी दौरान राहुल गांधी का न्याय यात्रा आज रांची पहुंचा. रांची आते ही राहुल गांधी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी की कल्पना सोरेन के साथ हो रही इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
आपको बता दें की हेमंत सोरेन पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड में हैं. हालांकि सोमवार को वो विश्वासमत के दौरान सदन की कार्यवाही में भी शामिल रहे. इस दौरान सदन में हेमंत सोरेन ने अपनी बात रखी.
हेमंत सोरेन की सरकार गिरने के बाद चम्पाई सोरेन ने सरकार बनायी है। जिसको सोमवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करना था और उसने यह विश्वासमत हासिल कर लिया। विश्वासमत के पक्ष में 47 और विपक्ष में 29 मत पड़े। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के सम्बोधन के बाद विश्वासमत पर मत विभाजन करवाया गया। जिसमें चम्पाई सोरेन ने हासिल कर लिया।