राँची: “क्विक मैथ्स कम्प्यूटेशन स्ट्रेटजी एंड वैदिक मैथेमैटिक्स” कार्यशाला के तहत, मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) ने आज दिनांक 24 अगस्त 2023 को बेथेसदा बालिका उच्च विद्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें बेथेसदा के कक्षा दसवीं की लगभग 100 छात्राएं भाग ली। इस कार्यशाला में छात्राओं को बिना कलम और कॉपी के गणित के प्रश्नों का समाधान करने की विधि सिखाई गई, जिससे उन्होंने अतिशीघ्र गणित के उलझे हुए प्रश्नों को सेकंडों में हल करना सीखा। मेंटर सरवर ईमाम खान और सहयोगी मोहम्मद सलाहउद्दीन ने इस कार्यशाला में मार्गदर्शन किया और आगामी बोर्ड परीक्षा से संबंधित टिप्स भी प्रदान की। इस कार्यशाला ने छात्राओं को वैदिक गणित के कई गुण सिखाए और उन्हें उत्साहित किया। स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका ने माही का धन्यवाद अदा किया और इसी प्रकार के कार्यक्रम को आगे भी आयोजित करने की प्रेरणा दी।