पंजाबी हिन्दू बिरादरी महिला मंच ने आज़ पंजाबी भवन में विशेष अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया गया.इस अवसर पर उपास्थित महिलाओं ने राम भजन सहित कई अन्य भजन का पाठ किया.ये जानकारी देते हुए मंच की महासचिव बबिता खन्ना ने बताया कि इस अवसर पर लगभग चालीस महिलाओं ने पंजाबी भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई.इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति चावला,विजया अजमानी,डॉली भाटिया,सुमन मिनोचा,दर्शना अजमानी,शशि कुजारा,अनिता सखूजा,रेखा सोबती, कपूर,रोमिला कपूर,प्रिया कपूर,सीमा उग्गल,मीनू मेहरा, वीणा मक्कर सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने सुमधुर भजन कीर्तन किया.
इसके बाद बिरादरी सदस्यों ने लाला लाजपत राय चौक पर दीप प्रज्ज्वलित करके दीपावली मनाई.चौक को विशेष रुप से रंग-बिरंगी बत्तियों से सजाया गया है.इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर उग्गल,राजेश मेहरा, विनोद माकन,चरणजीत मुंजाल,अरुण चावला, राजेश खन्ना,रवि पराशर,अजय सखूजा,दीपक खोसला आदि मौजूद थे.