खूंटी जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष के पद से कैसर खान को हटाए जाने का तुल धीरे-धीरे जोर पकड़ते जा रहा है इसी के संदर्भ में आज मुरहु प्रखंड में कांग्रेसियों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमे सभी कांग्रेसी कार्य कर्ता उपस्थित थे सभी ने एक स्वर में कहा की एक साजिश के तहत कैसर खान को अध्यक्ष पद से हटाया गया है जब तक उसी पद पर कैसर खान को नहीं बैठाया जाता है तब तक इसका पुर जोर विरोध पूरे खूंटी लोकसभा में होता रहेगा अगर जरुरत पड़ी तो सभी मुस्लिम कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर सामूहिक रुप से इस्तीफा देने के लिए तैयार है और और इसका परिणाम आने वाला 2024 की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा सभी ने कहा कि कांग्रेस में इस तरह से मुसलमानों का अवहेलना होते रहा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से ओबीसी के खूंटी जिला अध्यक्ष सोनू इमरान , बीस सूत्री सदस्य सोहेल अंसारी, गुलाम गौश, अख्तर अहमद ,इमरान खान, वहीद खान ,अजहर खान, नौशाद खान, खूंटी जिला राजद अध्यक्ष शहजादा खान, महताब ,आमिर ,आर्यन, इमरान खान, शिबलू, आसिफ , उस्मान, शाहिद, सोनू ,खालिद, जाहिद, अजहर खान, तलहा खान,अनवर, गोपी, अमिल, खूंटी जिला युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी अरकम हुसैन समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।