यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने एमएसएमई आउटरीच कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया वहीं अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित उद्यमियों और बैंक के सम्मानित ग्राहकों को 82 करोड़ की अनुमोदित ऋण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केंद्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक जी. एन. दास, रांची अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह , क्षेत्र प्रमुख आलोक कुमार सहित बैंक के अधिकारी , शाखा प्रबंधक , व्यापारी एवं ग्राहक मौजूद रहे।