रांची : स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने छठ महापर्व 2023 की तैयारी की जानकारी दी । मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के द्वारा कोलकाता के कारीगरों के द्वारा आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा कराई गई है । श्री मिश्रा ने बताया कि समिति के द्वारा विशेष तौर पर बड़ा तालाब एवं तालाब के आसपास साफ-सफाई कराई जा रही है । मिश्रा ने बताया की बड़ा तालाब स्थित सुर्य मंदिर में समिति के द्वारा आकर्षक पुष्प सज्जा कराई जा रही है एवं सभी छठ व्रतधारियों को दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसलिए समिति के सदस्य सेवा देने के लिए तैयार है ।
मिश्रा ने सभी छठ व्रतधारियो को आमंत्रित किया एवं कहा कि स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति राँची आप सभी की सेवा के लिए तत्पर है ।
छठ महापर्व को सफल बनाने में स्टूडेंट फेडरेशन छठ पूजा समिति बड़ा तालाब राँची के रमेश केडिया , बंटी सिंह , दीपू गाड़ी , राहुल सिन्हा चंकी , विशाल मिश्रा , मो नफीस ,मो परवेज़ सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्य सेवा कार्य मे लगे हुए है ।