झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों और हितों को प्रभावी रूप से उजागर किया जाएगा: हिदायतुल्लाह ख़ान
आलिम–फ़ाज़िल मामले पर मुख्यमंत्री के सकारात्मक कदम के लिए हिदायतुल्लाह ख़ान ने आभार व्यक्त किया
रांची: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर 2025 को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा हज हाउस, कडरू, रांची में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह ख़ान ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ आयोग के उपाध्यक्ष शमशीर आलम और ज्योति सिंह मथारू तथा सचिव मुमताज़ अली उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष हिदायतुल्लाह ख़ान ने मंच व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, अतिथियों के स्वागत तथा कार्यक्रम संचालन की व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से जायज़ा लिया। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कार्यक्रम को गरिमामय, सुव्यवस्थित और उद्देश्यपूर्ण ढंग से आयोजित करने पर बल दिया, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों और हितों को प्रभावी रूप से उजागर किया जा सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष हिदायतुल्लाह ख़ान ने कहा कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस केवल एक दिन नहीं है, बल्कि यह संवैधानिक अधिकारों, सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यकों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग राज्य में सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए शिक्षा, रोज़गार, सामाजिक सुरक्षा और समग्र विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आगे कहा कि आयोग की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। अल्पसंख्यक युवाओं को शिक्षा और कौशल विकास से जोड़ना, महिलाओं को सशक्त बनाना तथा समाज में आपसी भाईचारे और सद्भाव को सुदृढ़ करना समय की आवश्यकता है।
अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक समुदाय में जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों व कर्तव्यों को समझने के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों की भागीदारी अपेक्षित है।
आगे उन्होंने कहा कि आयोग अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर निरंतर गंभीर है। इसी संदर्भ में विभिन्न मुद्दों से संबंधित एक मांग-पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आलिम–फ़ाज़िल मामले के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अल्पसंख्यकों की सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाते रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर समुदाय में उत्साहपूर्ण और सकारात्मक वातावरण देखा जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित आयोग के उपाध्यक्ष शमशीर आलम ने कहा कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को स्पष्ट करते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा तथा अल्पसंख्यकों से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता सभी की सहभागिता से ही सुनिश्चित होगी। उन्होंने सभी से अपील की कि कार्यक्रम में शामिल होकर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस को सफल बनाएं और समानता का संकल्प लें।
