पीएम 14 को ही आएंगे रांची एसपीजी की टीम ने रांची एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल उलिहातू का दौरा है वह बिरसा मुंडा की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर शीश नवायेंगे वह उलिहातु में बिरसा मुंडा के परिजनों के साथ कुछ समय भी खूंटी में बिताएंगे उसके बाद वह खूंटी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे उनके खूंटी उलिहातु दौरे को लेकर पूरी तैयारी जोरों शोर से चल रही है एसपीजी और राज्य पुलिस मिलकर दोनों कार्यक्रम स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे इंतजामों में कोई कमी ना रह जाए इसको लेकर झारखंड पुलिस के अधिकारी लगातार खूंटी में काम कर रहे हैं पीएम के दौरे को लेकर एसपीजी की टीम रांची पहुंच चुकी है शनिवार को एसपीजी की टीम में रांची एयरपोर्ट और खूंटी के दोनों कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 14 नवंबर की रात में ही रांची पहुंच जाएंगे एयरपोर्ट से वाह राजभवन जाएंगे और वह रात्रि विश्राम करेंगे सुबह उलिहातु और फिर खूंटी जाएंगे राजभवन में वह भाजपा के चुनिंदा नेताओं से बातचीत भी करेंगे सूत्रों की माने तो पीएमओ की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों को 14 नवंबर को आने का फोन भी आ चुका है लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कार्यक्रम स्थलों को 6 जोन में बांटा गया पीएम की सुरक्षा को लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर खूंटी तक आईपीएस डीएसपी सहित 2000 से ज्यादा अधिकारी और जवानों की तैनाती की जा रही है कार्यक्रम स्थल को 6 जोन में बांटा गया है हर जोन में सुरक्षा के प्रभार आईपीएस अधिकारी को जिमा में है आपातकालीन स्थिति के लिए प्रधानमंत्री के लिए दो कार्केड की भी व्यवस्था की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *