रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को विकसित भारत का विकसित रेल 2047 योजना के अंतर्गत स्टेशन के उन्नयन में होने वाले विकास कार्य तथा सड़क ऊपरी पुल,सबवे एवं लो हाइट सबवे झारखंड के कुल 26 परियोजना का उद्घाटन ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेल मंत्री करेंगे यह बातें प्रेस वार्ता में डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कही। उन्होंने कहा कि भारत और विश्व में पहली बार एक साथ भारतीय रेलवे द्वारा एक बार में 1585 रेल अंडरपास रेल सबवे ,सड़क पुल 554 अमृत स्टेशन का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। रांची रेल मंडल में कुल 26 स्थान पर यह कार्यक्रम होगा जिसमें 14 अमृत स्टेशन है जिसमें की झारखंड के कुल 11 स्टेशन और 12 रेलवे अंडरपास ,सड़क ऊपरी पुल ,सबवे एवं लो हाइट सबवे का उद्घाटन या शिलान्यास होगा। इन 26 में कुल खर्च लगभग 400 करोड रुपए का हुआ है । 26 जनवरी को यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से होगा जिसमें स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे फिर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री ऑनलाइन झारखंड के 26 परियोजना का 24 जगह में इसका उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे । उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण का काम में 2025 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है ।झारखंड में कुल 4000073 करोड़ की परियोजना चल रही है ।इस बार 2024 के बजट में कुल 7324 करोड रुपए झारखंड को रेलवे के लिए दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की बात का कार्यक्रम देश के 14 स्टेशनों में आयोजित किया जाएगा जिसमें की हटिया स्टेशन में भी मन की बात का प्रसारण प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसमीत सिंह बिंद्रा ,डीआरएम ,रांची रेल मंडल ,मनीष कुमार अपर रेल प्रबंधक रांची रेल मंडल,गिरीश कुमार ,मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति, निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी रांची मंडल और रमेश सिंह , कलावंती सिंह मौजूद थे।