रांची: अलिफ हज उमराह ट्रैवल्स झारखंड बिहार और बंगाल का नंबर वन हज और उमराह ट्रैवल एजेंसी है। पिछले कई सालों से झारखंड बिहार उड़ीसा और बंगाल के जायरीन को लेकर हज और उमराह पर जा रही है । 21 अप्रैल 2024 को 50 जायरीन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से दिल्ली होते हुए जद्दा रवाना हुए थे । इन 50 जायरीन का जत्था उमराह कर आज वापसी की इस मौके पर सभी 50 लोग सभी जायरीनों ने कहा कि अलिफ हज उमराह एंड ट्रेवल्स ने जो वादे किए थे उसे पर खरे उतरे। इस मौके पर बोलते हुए निर्देशक सादिक खान मून ने कहा कि सभी जायरीन को 50 मुकाम का जियारत कराया गया , हर जायरीन को तीन मिकात से तीन उमराह कराया गया। उमराह पर गए सभी जायरीनों के रिश्तेदारों को उमराह के हर दिन का हर अपडेट की जानकारी उन्हें व्हाट्सएप पर दिया जाता रहा है। सादिक खान ने कहा कि एक जायरीन मोहम्मद रियाजुद्दीन को उमराह के दौरान दमा का अटैक हुआ तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर उनका निशुल्क पूरी तरह से इलाज कराया गया। जहां उन्हें ऑक्सीजन दिया गया, छाती का एक्सरे ,ईसीजी, ब्लड टेस्ट समेत सभी तरह का इलाज कर कराया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले 8 जून को 25 जायरीन प्राइवेट तौर पर हज करने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना होगी। इस मौके पर बोलते हुए अलिफ हज उमराह ट्रैवल्स के पार्टनर और निर्देशक शम्स तबरेज ने कहा कि 15 मोहरम मोहरम यानी 21 जुलाई को अगला जत्था उमराह पर रवाना होगा। जायरीनों के द्वारा सादिक खान मून और शम्स तबरेज को उनकी अच्छी सेवा और खिदमत के लिए साफा और माला पहनकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में सम्मानित किया गया।