रांची। अमन युथ सोसाइटी के प्रांगण में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड 22 की निवर्तमान पार्षद नाजिया असलम ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम,सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी,निदेशक शकील राही,कार्यवाहक सचिव नदीम इक़बाल,सह-सचिव अफरोज खान,कोषाध्यक्ष विलियम टोप्पो,अब्दुल बारी,मो०मुस्लिम,मो०एहसान, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे राष्ट्रगान के बाद अपने सम्बोधन में मौके पर नाजिया असलम ने 75वें गणतंत्र दिवसर पर बधाई देते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र पूरे विश्व को आईना दिखाती है। पूरे विश्व में भारत की लोकतंत्र व्यवस्था को सम्मान की नजरों से देखा जाता है,