ओशोधारा केंद्र, राँची तथा सेंट्रल कोलफील्ड राँची द्वारा तीन दिवसीय सत्संग एवं आनंद प्रज्ञा शिविर का आयोजन किया गया है।

Spread the love

रांची प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस को आचार्य अमरेश झा, ए के सिंह पूर्व सीएमडी बीसीसीएल संबोधित करते हुए कहा कि 11 अगस्त 2023 को अपराह्न 3 बजे राँची के कन्वेंशन सेंटर, दरभंगा हाउस (राजभवन के सामने) में समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया द्वारा “आनंदित जीवन कैसे जिएं” विषय पर सत्संग सह व्याख्यान होगा। अध्यात्म एवं सांसारिकता के समन्वय से समस्याओं को सहज बनाकर आज के तनाव भरे माहौल में भी कैसे आनंदमय जीवन बिताया जा सकता है, इस विषय पर सहज शब्दों में उपदेश और विचार सुनने का यह सुनहरा अवसर होगा। यह सत्संग कार्यक्रम सर्व साधारण के लिए होगा और प्रवेश निशुल्क होगा।12 एवं 13 अगस्त 2023 को प्रातः 7 बजे से दो दिनों के लिए आनंद प्रज्ञा का शिविर रखा गया है। स्थान है कांके रोड स्थित सी एम पी डी आई का रवींद्र भवन । प्रतिभागी जीवन को देखने की सही दृष्टि पाएंगे, घटनाओं को स्वीकार करने की क्षमता विकसित कर पाएंगे, संबंधों में मधुरता लाने संकल्पों को पूरा करने के रास्ते जान पाएंगे। सत्र में स्वयं समर्थगुरु उपस्थित होंगे तथा आचार्य ज्ञानामृत जी, आचार्य दर्शन जी, आचार्य अजय जी एवं आचार्य अमरेश जी सहयोगी आचार्य के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कबीर, दादू, नानक, ओशो तथा पतंजलि के अष्टांगिक योग पर आधारित ध्यान की पद्धतियां विकसित की गई हैं। प्रथम चरण है ध्यान योग जिसके प्रथम भाग में आनन्द प्रज्ञा का सत्र होता है। इसमें सांसारिकता का निर्वाह करते हुए जीवन को आनंद में कैसे बदला जा सकता है, इसकी तैयारी कराई जाती है, जिसका आधार है गौतम बुद्ध का अष्टांगिक मार्ग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *